देहरादून: प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर चल रहे राज्य कर्मचारियों के खिलाफ देहरादून पुलिस सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने जा रही है. खेल विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस नामजद कर्मचारियों के खिलाफ क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. डालनवाला पुलिस थाने को दी गई शिकायत में खेल विभाग ने कहा है कि उनके अधीन आने वाले परेड ग्राउंड के एक हिस्से में कर्मचारियों ने कब्जा कर धरना-प्रदर्शन का स्थान बना लिया है. ऐसे में संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण का विरोध कर रहे राज्य के समस्त कर्मचारी कई दिनों से अनिश्चितकाल की हड़ताल पर चल रहे हैं. देहरादून के लैंसडाउन चौक पर धरना प्रदर्शन की जगह को होली से पहले ही जिला प्रशासन द्वारा रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन सचिवालय सहित अलग-अलग विभागों के राज्य कर्मचारी खेल विभाग के अंतर्गत आने वाले परेड ग्राउंड के एक हिस्से में धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को लेकर राज्य सरकार द्वारा एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र ना होने के आदेश का भी हड़ताली कर्मचारी नहीं मान रहे हैं. जिसकी वजह से हड़ताली कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है.