देहरादून:उत्तराखंड में होटल व्यवसायियों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र के निर्देशों पर उत्तराखंड सरकार ने होटल्स, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी है.
उत्तराखंड में खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस - Uttarakhand corona update
उत्तराखंड सरकार ने 8 जून के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के तहत होटल्स, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है.
देहरादून हिंदी न्यूज
पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से उत्तराखंड के लिये 8 जून का दिन बेहद अहम है. उत्तराखंड सरकार में राज्य में होटलों और धार्मिक स्थलों को खोलने के गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. गाइडलाइन के तहत सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर खोले जाएंगे, लेकिन रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में यह सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.