देहरादूनःउत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा सम्मान मिला है. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन अवॉर्ड 2017-18 में उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म प्रमोशन फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया है. विश्व पर्यटन दिवस पर मिले इस पुरस्कार से राज्य सरकार भी खासी उत्साहित है.
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड को एक बड़े सम्मान से नवाजा गया है. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार में प्रदेश को बेस्ट फिल्म प्रमोशन फ्रेंडली स्टेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह में उत्तराखंड की ओर से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हिस्सा लिया था. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, संगीत केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद थे.