देहरादूनः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच ऊर्जा विभाग ने भी मदद ने लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. ऊर्जा सचिव राधिका झा के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग ने बुधवार को राज्य सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहायता राशि प्रदान की है.
UJVN लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल और UPCL के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल ने सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 7 करोड़ 64 लाख 91हजार 752 रुपए का चेक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नाम जारी किया है.