उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर उत्तराखंड, कर्मचारियों की छुट्टियां हुईं रद्द - उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आपदा सचिव ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैसिंल कर दी गई हैं.

आपदा विभाग

By

Published : Jul 8, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 10:57 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में हर साल मॉनसून सीजन में बारिश अपना कहर बरपाती है. इस साल भी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट ने राज्य सरकार के साथ शासन और प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. मॉनसून सीजन में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही आपदा से संबंधित विभागों के अधिकारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड शहरी विकास निवेश एजेंसी का प्लान हुआ कारगर तो डोइवाला पालिका को लगेंगे पंख

आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश में कम से कम नुकसान हो इसके लिए आपदा प्रबंधंन विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में तकरीबन एनडीआरएफ की 5 टीम और एसडीआरएफ 11 से 12 टीमें तैनात की गई हैं, जो सभी तरह की परिरिस्थियों से निपटने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड: जल संकट से उबरने के लिए इन चार विभागों को मिलाकर बनाया जाएगा जल शक्ति मंत्रालय

मौसम विभाग की चेतावनी को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आपदा सचिव ने बताया कि PWD, पुलिस और राजस्व पुलिस समेत आपदा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैसिंल कर दी गई हैं. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Jul 8, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details