उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन, 31 अक्टूबर को मनाएगी किसान अधिकार दिवस - Uttarakhand Congress will agitate against BJP government

आगामी 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी. आगामी 31 अक्टूबर को कांग्रेस राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी. जिसके तहत सत्याग्रह और धरने दिए जाएंगे.

uttarakhand-congress-will-organize-a-phased-movement-against-the-bjp-government
भाजपा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी कांग्रेस

By

Published : Oct 19, 2020, 8:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की है. कांग्रेस 31 अक्टूबर को प्रत्येक जनपद में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए सत्याग्रह एवं धरना देगी. प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र के मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने व्यापक पैमाने पर आंदोलन चलाने का आह्वान कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि एआईसीसी के आह्वान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी. आगामी 31 अक्टूबर को कांग्रेस राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी. जिसके तहत सत्याग्रह और धरने दिए जाएंगे.

भाजपा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी कांग्रेस

पढ़ें-नाली निर्माण में अनियमितता पर मेयर का चढ़ा पारा, सख्त कार्रवाई की कही बात

उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस के रूप में पार्टी कार्यकर्ता धरना देते हुए प्रदर्शन करेंगी. इसके साथ ही किसानों के खिलाफ मोदी सरकार की ओर से बनाए गए काले कानूनों के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का समापन भी 31 अक्टूबर को किया जाएगा.

पढ़ें-देहरादून के युवक की करनाल में हत्या, युवक के मौसा का भी शव बरामद

समूचे प्रदेश में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा. इसके अलावा आगामी 13 नवंबर को राजधानी देहरादून में नेहरू विचारधारा के ऊपर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन भी किया जाएगा.

पढ़ें-राशन कार्डों का दोबारा होगा सर्वे, गड़बड़ी पाई गई तो होगी कार्रवाई

कांग्रेस ने आगामी 14 नवंबर को नेहरू जयंती के अवसर पर भी कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है. इस दिन व्यापक पैमाने पर कांग्रेस पार्टी स्पीक अप फॉर पीएसयूएस अभियान चलाएगी. जिसमें पूरे प्रदेश के जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोदी सरकार द्वारा पीएसयूएस बेचे जाने के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details