उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, बीजेपी की नीतियों को जमकर कोसा - विकासनगर हिंदी समाचार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चकराता के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

Vikasnagar
प्रीतम सिंह ने किया चकराता विधानसभा का दौरा

By

Published : Jul 17, 2021, 6:07 PM IST

विकासनगर:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शनिवार को चकराता पहुंचे. चकरात में प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चकराता विधानसभा उनका घर है और वो अक्सर यहां आते रहते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता में आने के लिए प्रदेशवासियों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. उत्तराखंड को विकसित करने का खूब दम भरा गया, लेकिन भाजपा के सारे वादे जुमले साबित हुए. भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. ऊपर से लोगों पर महंगाई की मार अलग से पड़ रही है.

प्रीतम सिंह ने किया चकराता विधानसभा का दौरा

ये भी पढ़ें:वैक्सीनेशन के लिए उत्तराखंड सरकार ने तय किया लक्ष्य, चार महीने है डेडलाइन

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में बोरोजगारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. युवा रोजगार पाने के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. लेकिन भाजपा सरकार को इन सब बातों कोई सरोकार नहीं है. किसानों का ऋण भी माफ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया था. लेकिन पूरी की पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं. वहीं, कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.

ये भी पढ़ें:AAP ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान से फूंका चुनावी बिगुल, 350 वाहन किए रवाना

प्रीतम सिंह ने कहा कि अब उत्तराखंड के लोग भाजपा के जुमलों में फंसने वाले नहीं हैं. प्रदेश के लोग अब जान चुके हैं कि चाहे विधानसभा का चुनाव हो या लोक सभा का. भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी ही कर सकती है. लेकिन अब प्रदेश की जनता भाजपा के चुनावी जुमलों में फंसने वाली नहीं है. जनता 2022 के विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है. इस बार जनता ने सत्ता में बदलाव करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि चकराता विधानसभा के लोग कांग्रेस के साथ हैं. यहां के लोगों का कांग्रेस के साथ चोली-दामन का साथ है. इसे कोई भी अलग नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details