देहरादूनःभारत जोड़ो यात्रा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस 14 नवंबर से 19 नवंबर तक पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है. जिसे लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. बीजेपी सरकार से जनता परेशान है. ऐसे में लोग उनसे जुड़ रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) ने कहा कि उत्तराखंड में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत बदरीनाथ के माणा गांव से हुई. यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी की इस मुहिम में जो लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे हमें राजनीतिक लाभ मिल रहा है और हम सरकार को अंकुश लगाने में कामयाब भी रहेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान. उन्होंने कहा कि सरकार से परेशान होकर लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं. खासकर लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है. जबकि, अर्थव्यवस्था भी लगातार गिर रही है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इन सभी परेशानियों से जूझ रहे लोग आज कांग्रेस की इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस को लड़ने में ताकत और नई ऊर्जा मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः'अंकिता हत्याकांड में सरकार की शह पर सबूतों को मिटाने का हुआ प्रयास'
इधर, कांग्रेस ने आगामी 14 से 19 नवंबर तक भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पखवाड़ा मनाने का फैसला लिया है. 14 नवंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती तक यानी 19 नवंबर तक प्रदेशभर में जिला, ब्लॉक, न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में पंडित जवाहरलाल नेहरू (Former PM Jawaharlal Nehru) और इंदिरा गांधी के विचारों (Thoughts of Indira Gandhi) व सशक्त भारत के निर्माण में उनके योगदान पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस पदयात्रा (Congress padyatra in Uttarakhand) भी निकालेगी.