उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: 'अपना फैसला बदलें', पहलवानों से हरीश रावत की अपील, गंगा में मेडल प्रवाहित करने के फैसले पर कही ये बात

महिला पहलवानों के अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने के ऐलान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चिंता जताई है. उन्होंने मामले में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि मेडल लाने वाली बेटियां आज यह कदम उठा रही हैं. यह केंद्र सरकार की अनदेखी व घोर उपेक्षा का नतीजा है. जिससे खिन्न होकर महिला पहलवानों ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने पहलवानों से अपना निर्णय बदलने की अपील की है.

Harish Rawat Supported Women Wrestler
महिला पहलवानों को हरीश रावत का समर्थन

By

Published : May 30, 2023, 5:03 PM IST

देहरादूनःकुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है. अब महिला पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है. पहलवानों के इस कदम पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां केंद्र सरकार की अनदेखी और उपेक्षा से खिन्न होकर यह निर्णय ले रही हैं, जो गलत है. उन्होंने पहलवानों से अपना निर्णय बदलने की अपील की है.

गौर हो कि महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर में डटे हुए थे. बीती 28 मई को एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था तो दूसरी तरफ महिला पहलवान वहां प्रदर्शन करना चाहते थे. इसको लेकर पुलिस के साथ माहौल गर्मा गया था. इस दौरान पहलवानों को हिरासत में भी लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. यह केस रोहतक की महिला पहलवान की शिकायत पर किया गया. महिला पहलवान इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं. अब मामले में कोई कार्रवाई न होता देख, महिला पहलवानों ने अपने पदकों को गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद हलचल तेज हो गई है.
ये भी पढ़ेंःपहलवानों का बड़ा ऐलान, गंगा में करेंगे मेडल प्रवाहित, इंडिया गेट पर आमरण अनशन

महिला पहलवानों को हरीश रावत का समर्थनःउत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने महिला पहलवानों का समर्थन किया है तो उनके मेडल के गंगा में प्रवाहित करने के ऐलान पर चिंता भी जताई है. हरीश रावत ने लिखा है, 'अभी-अभी अधिक चिंताजनक दिल और दिमाग दोनों को उद्वेलित करने वाला समाचार मालूम हुआ. हमारे भारतीय राष्ट्र के गौरव, भारत मां की बेटियां और बेटे जिन्होंने पहलवानी के क्षेत्र में तिरंगे झंडे को विश्व के पटल पर ऊंचा उठाया. उन्होंने अपने मेडल हरिद्वार में मां गंगा को समर्पित करने का निर्णय लिया है.'

हरीश रावत आगे लिखते हैं, 'मेरी भगवान से प्रार्थना है कि यह समाचार गलत हो. भारत मां की बेटियों और बेटों द्वारा अर्जित यह पदक राष्ट्रीय मान सम्मान के प्रतीक हैं. केंद्र सरकार की अनदेखी व घोर उपेक्षा से खिन्न होकर यह निर्णय लिया है. इस निर्णय में दिल्ली के पुलिस तंत्र द्वारा उन पर किए गए अत्याचार भी कारक हैं. सरकार हृदय हीन हो सकती है, सरकार अत्याचारी भी हो सकती है, मगर भारत मां का स्नेह व आशीर्वाद इन बेटे-बेटियों के साथ है. इसका मुझे विश्वास है.'

वहीं, हरीश रावत ने महिला पहलवानों से अपने फैसले को बदलने की अपील की है. साथ ही पूरा समर्थन देने की बात कही है. हरदा ने लिखा है, 'मेरी इन भारत मां के महान बेटे और बेटियों से प्रार्थना है कि वो अपने निर्णय को बदलें और अत्याचार के खिलाफ लोकतांत्रिक जन जागरण की लड़ाई को आगे बढ़ाएं. मुझ जैसे करोड़ों लोग उनके साथ खड़े हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details