देहरादूनःकुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है. अब महिला पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है. पहलवानों के इस कदम पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां केंद्र सरकार की अनदेखी और उपेक्षा से खिन्न होकर यह निर्णय ले रही हैं, जो गलत है. उन्होंने पहलवानों से अपना निर्णय बदलने की अपील की है.
गौर हो कि महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर में डटे हुए थे. बीती 28 मई को एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था तो दूसरी तरफ महिला पहलवान वहां प्रदर्शन करना चाहते थे. इसको लेकर पुलिस के साथ माहौल गर्मा गया था. इस दौरान पहलवानों को हिरासत में भी लिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. यह केस रोहतक की महिला पहलवान की शिकायत पर किया गया. महिला पहलवान इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं. अब मामले में कोई कार्रवाई न होता देख, महिला पहलवानों ने अपने पदकों को गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद हलचल तेज हो गई है.
ये भी पढ़ेंःपहलवानों का बड़ा ऐलान, गंगा में करेंगे मेडल प्रवाहित, इंडिया गेट पर आमरण अनशन