देहरादून/ऋषिकेश/हरिद्वारःमोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के खिलाफ परिवहन व्यवसायी लामबंद होकर आंदोलन के मूड में हैं. इसे लेकर परिवहन व्यवसायी 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में 1 दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करते हुए भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है. मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना बढ़ाने से परिवहन कारोबारी नाराज हैं. अब परिवहन व्यवसायियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कल सांकेतिक हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. जीप कमांडर एसोसिएशन ने भी सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस हड़ताल में सिटी बसें, टैक्सी, पहाड़ों की ओर आने-जाने वाली जीप कमांडर, टाटा मैजिक, विक्रम शामिल होंगे.
ये भी पढे़ंःDIG ने प्रशिक्षु की ट्रेनिंग और व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बोले- बुलंद हौसलों से बनता है देश का जवान
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि केंद्र सरकार काला कानून बनाकर परिवहन व्यवसायियों पर भारी-भरकम जुर्माना लगा रही है. मोटर यान अधिनियम-1988 में यथा संशोधित अधिनियम-2019 में जुर्माना राशि में अत्यधिक वृद्धि की गई है. वर्तमान समय में पूरे भारत में ऑटो सेक्टर में मंदी छाई हुई है. वाहनों की खरीद भी ना के बराबर रह गई है. ऐसे में जुर्माना काफी भारी पड़ रहा है.
उन्होंने कहा पूर्व में ही मोटर वाहन स्वामी इंश्योरेंस, फिटनेस फीस, परमिट, लाइसेंस रजिस्ट्रेशन आदि में ही बढ़ी हुई दर से भुगतान कर रहे हैं. अब हालात ऐसे हैं कि बाजार में भी मंदी का संकट होने से यात्री और माल भाड़ा वाहनों को पर्याप्त मात्रा में कोई काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए एक साल तक राहत प्रदान करते हुए पहले की भांति नियमानुसार जुर्माने की वसूली करे.