उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को आज मिलेगा कृषि कर्मण पुरस्कार, सीएम त्रिवेंद्र को सम्मानित करेंगे PM मोदी

उत्तराखंड में साल 2017-18 के दौरान कुल खाद्यान्न उत्पादन को लेकर बेहतर काम करने के लिए राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. ये पुरस्कार बेंगलुरु में आज पीएम मोदी सीएम त्रिवेंद्र को देंगे.

CM Trivendra
सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Jan 1, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 12:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को ऑर्गेनिक खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी में बेहतर काम के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मान लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेंगलुरु पहुंच गए हैं.

उत्तराखंड को आज मिलेगा कृषि कर्मण पुरस्कार.

उत्तराखंड में साल 2017-18 के दौरान कुल खाद्यान्न उत्पादन को लेकर बेहतर काम करने के लिए राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. ये घोषणा काफी पहले कर दी गई थी, लेकिन अब बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सम्मान समारोह में पहुंचकर कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राज्यों को सम्मानित करने वाले हैं. उत्तराखंड से इस सम्मान को पाने के लिए खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी के हाथों में वे सम्मान लेंगे.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने दी नववर्ष की बधाई, CDS नियुक्ति को बताया देशहित में ऐतिहासिक कदम

बता दें कि उत्तराखंड खाद्यान्न उत्पादन को लेकर देशभर में 72 राज्यों की श्रेणी में शामिल हुआ है. कृषि कर्मण अवॉर्ड के रूप में राज्य को 5 करोड़ की राशि पुरस्कार स्वरूप मिलेगी.

पढ़ें- कुंजवाल ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई, सरकार से जताई ये उम्मीद

गौरतलब हो कि उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया था. जिसके बाद प्रदेश ने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए बेहतर प्रयास शुरू किए हैं.

Last Updated : Jan 2, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details