देहरादून: तवांग में भारत चीन सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर देश की सियासत गर्म है. जहां केंद्र सरकार सीमा पर सब कुछ कंट्रोल में होने की बात कह रही है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार भाजपा सरकार को चीन के मुद्दे पर घेर रहे हैं. जिसके बाद से राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री सहित कई भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. वहीं, अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी राहुल गांधी को जमकर निशाना साधा.
भारत-चीन मुद्दे पर सरकार के ऊपर सवाल खड़े करने को लेकर सीएम धामी, राहुल गांधी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से कुछ भी अच्छा होने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने हमेशा हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की है. पूर्व में जब भारतीय सेना सीमा पर चीनी सेना से लड़ रही थी, उस समय भी वह चीनी अधिकारियों से मिल रहे थे. राजीव गांधी फाउंडेशन, जिसका नाम उनके पिता के नाम पर रखा गया है. उसको चीनी सरकार से बहुत आर्थिक मदद मिली है. शायद यही कारण है कि वह हमारी सेना का मनोबल गिरा कर चीनी सेना का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'
बता दें कि भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे. अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर गुरुवार को जयपुर में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि चाइना युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि मोदी सरकार इसे छिपाने में लगी हुई है.