देहरादून:जून-जुलाई माह के बीच आने वाले मानसून को देखते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी डीएम और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान CS ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो मानसून से निपटने के लिए अपनी सारी तैयारी पूरी कर लें. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अधिकारियों को रिस्पॉन्स टाइम कम करने के भी निर्देश दिए.
बैठक में सीएस ने कहा कि मानसून के दौरान बंद होने वाले रास्तों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए. मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को मानसून सीजन शुरू होने से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त करने और पहाड़ी मार्गों की मरम्मत को कहा है. साथ ही संवेदनशील मार्गों के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने के भी निर्देश दिये हैं. मीटिंग के दौरान पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे तमाम अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई.