उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगेश घिल्डियाल की कर्तव्यनिष्ठा ले गई प्रधानमंत्री कार्यालय के नजदीक

डीएम मंगेश घिल्डियाल अब पीएमओ की भी पसंद बन गए हैं. शायद यही कारण है कि डीएम रुद्रप्रयाग रहते हुए जो उन्होंने काम किए थे, उसका इनाम अब पीएमओ ने उन्हें केंद्र में नियुक्ति देकर दिया है.

uttarakhand
पीएमओ के पंसद बने डीएम मंगेश घिल्डिया

By

Published : Sep 13, 2020, 9:06 AM IST

देहरादून:विकास कार्य न होने पर लोग अक्सर अफसरशाही को कोसते दिखाई देते हैं, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात कुछ अफसर विषम भौगोलिक परिस्थिति में भी जनता के हितों के लिए समर्पित रहते हैं. जिनकी प्राथमिकता में लोगों को सहूलियत होती है. इन्हीं में से एक अफसर टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल भी हैं. जिन्हें केन्द्र की मोदी सरकार में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल अपने बेहतरीन कार्य के लिए लोगों की पहली पसंद रहे हैं. वे लोगों की समस्या को संजीदगी से लेते हुए उसके निस्तारण के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. इसलिए वे लोगों में खासे लोकप्रिय जिलाधिकारी माने जाते हैं. आपदा की स्थिति हो या लोगों की जुड़ी समस्या, वो उनकी प्राथमिकता में हमेशा रही हैं. इन्हीं खूबियों के चलते प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें खास जिम्मेदारी सौंपी है.

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में अहम योगदान

मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. जिसकी झलक वहां साफ देखी जा सकती है. केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में बर्फीले रास्ते भी उनके जज्बे को डिगा नहीं सकी. वे बर्फीले रास्ते पर चलकर केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचते थे. उनके इसी कर्तव्यपरायणता के चलते केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य में तेजी आई.उनके यही कार्य उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय के नजदीक ले गई. 2012 बैच के आईएएस मंगेश घिल्डियाल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण में काफी महत्वपूर्ण कार्य किए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ही इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उन्होंंने केदारनाथ मे चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है.

केन्द्र की मोदी सरकार में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मंगेश घिल्डियाल पीएम कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त हुए हैं. जबकि वर्तमान में मंगेश घिल्डियाल टिहरी जिलाधिकारी के पद पर आसीन हैं. गौर हो कि प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इनमें उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी और टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े:खुशखबरी: अक्टूबर तक खोला जाएगा डोबरा-चांठी पुल

केंद्र सरकार की पसंद बने डीएम मंगेश घिल्डियाल

केदारनाथ में अपने कामों से न केवल उत्तराखंड सरकार, बल्कि केंद्र सरकार को भी प्रभावित करने वाले तत्कालीन डीएम मंगेश घिल्डियाल अब पीएमओ की भी पसंद बन गए हैं. शायद यही कारण है कि डीएम रुद्रप्रयाग रहते हुए जो उन्होंने काम किए थे, उसका इनाम अब पीएमओ ने उन्हें केंद्र में नियुक्ति देकर किया है. पीएमओ से पत्र आने के बाद यह साफ है कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी का दायित्व दिया जाना है. उत्तराखंड शासन में अब तक बहुत ही कम इतने कम उम्र के आईएएस अफसर हैं, जिनको केंद्र ने बुलाया है. फिलहाल 30 दिनों के अंतराल में उत्पल कुमार के बाद यह दूसरे अधिकारी हैं, जिनको पीएमओ ने केंद्र में नियुक्ति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details