उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज होगी उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक, लॉकडाउन पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला - uttarakhand corona epidemic

dehradun
आज शाम होगी कैबिनेट बैठक

By

Published : Apr 14, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 4:01 PM IST

10:43 April 14

सीएम आवास पर होगी कैबिनेट बैठक

देहरादून: आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास में मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है. वहीं, इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर बढ़ाई गई समय सीमा को लेकर भी चर्चा होगी. 

उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए लगातार अहम फैसले लिए गए हैं. इसी के चलते मंगलवार को भी कैबिनेट की एक अहम बैठक शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास में होने जा रही है.

पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में भी इसे लेकर लेकर कई अहम फैसले आज होने वाली कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री आवास में शाम 4 बजे होने वाली इस कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में किस तरह की रियायतें देनी है और क्या कुछ नियम बनाए जाने हैं, इसको लेकर कैबिनेट में फैसले लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड से राहतभरी खबर, 5 दिनों में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा इसी माह के आखिरी में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर भी राज्य सरकार कैबिनेट बैठक में अहम फैसले ले सकती हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन की इन विषम परिस्थितियों में चारधाम यात्रा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसले पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details