देहरादून:उत्तराखंड में मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट उपनल कर्मियों के मानदेय पर निर्णय करने जा रही है. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों के मानदेय से जुड़ी रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है.
बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित है. इस दौरान कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इन सबसे अलग उपनल कर्मियों को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट को भी मंत्रिमंडल में रखा जा सकता है. इस रिपोर्ट के मंत्रिमंडल में आने की उम्मीद से भी ज्यादा है क्योंकि पिछली 2 कैबिनेट से लगातार इस रिपोर्ट को नहीं रखा जा सका है.