उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Board Exam: 28 मार्च से 18 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाएं, 15 मिनट का मिलेगा एक्स्ट्रा समय

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 28 मार्च से 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.

UK BOARD
यूके बोर्ड

By

Published : Feb 11, 2022, 11:00 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UK BOARD) ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. यूके बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से 18 अप्रैल तक होंगी. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. वहीं, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा समिति की बैठक के बाद परीक्षा की तिथियां घोषित की गई.

हाईस्कूल की परीक्षा सुबह तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर की पाली में आयोजित होगी. सुबह की पाली 8 बजे तथा दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा. यानि हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को सुबह 7.45 बजे से 8 बजे तक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को दोपहर 1.45 बजे से 2 बजे तक अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 10वीं में 1,29,784 व 12वीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा दृष्टि दिव्यांग और डिस्लेक्सिक परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय मिलेगा. उनके लिए 2 घंटे का पेपर 2.40 घंटे और 3 घंटे का पेपर 4 घंटे का होगा. प्रदेश में 191 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील हैं. पिछले सत्र की तुलना में इस बार 21 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details