उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय, 20 से 23 जून के बीच होंगी परीक्षाएं! - Education Minister Arvind Pandey

उत्तराखंड बोर्ड की टली हुई परीक्षाओं को कराने के लिए लंबे विचार-विमर्श के बाद तिथियों की घोषणा कर दी गई है. टली परीक्षाएं 20 जून से 23 जून के बीच होंगी. फिलहाल इन तारीखों पर मुख्यमंत्री की मुहर लगना बाकी है.

uttarakhand-board-examinations-date-announced
उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय

By

Published : Jun 5, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 7:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तिथियां तय कर दी गयी हैं. राज्य में 20 जून से 23 जून के बीच टली हुईं परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि इन तिथियों के प्रस्ताव पर अभी मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगना बाकी है.

पढ़ें-सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की

उत्तराखंड बोर्ड की टली हुईं परीक्षाओं के लिए आखिरकार शिक्षा विभाग ने तारीखें तय कर दी हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं थीं. ऐसे में टली हुईं परीक्षाओं को कराने के लिए लंबे विचार-विमर्श के बाद तिथियों की घोषणा कर दी गई है. ये परीक्षाएं 20 जून से 23 जून के बीच करवाई जाएंंगी, फिलहाल अभी इन तारिखों पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगना बाकी है.

पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: लॉकडाउन ने बदली पर्यावरण की सूरत, सेहत को संजोए रखने की चुनौती

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा तारीखें तय करने के बाद स्कूलों को सैनेटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है. राज्य में 15 जून से 19 जून तक सभी स्कूलों में सैनेटाइजेशन का काम किया जाएगा. जिन स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. उसके पास के स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. यही नहीं जिन स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं अब तक हुई हैं. उन्हीं सेंटर्स पर छात्रों की परीक्षाएं करवाने का भी निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details