उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, नकल विहीन के लिये रखी जा रही कड़ी नजर - शिक्षा विभाग

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, नकल विहीन के लिये रखी जा रही कड़ी नजर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 1, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2019, 1:16 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश/रामनगर/पौड़ीःउत्तराखंड में आज से विधिवत बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत आज 12वीं क्लास का हिंदी का पेपर है, जबकि 10वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी.

तीर्थनगरी में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. इसी के तहत परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले सभी छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई. जिसके बाद परीक्षा सुचारू रूप से जारी है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं, रामनगर में भी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है.

तीर्थनगरी में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. इसी के तहत परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले सभी छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई. जिसके बाद परीक्षा सुचारू रूप से जारी है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं, रामनगर में भी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू.


इस बार उत्तराखंड बोर्ड का पूरा फोकस नकल विहीन परीक्षा करवाने पर है. इसके लिए बोर्ड ने राज्य स्तर पर दो, बोर्ड स्तर पर तीन सचल दस्ते बनाए हैं. इसके अलावा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और आंतरिक परीक्षा कक्ष पर भी सचल दस्ते लगाए गए हैं. दोनों मंडलों में हो रही परीक्षाओं में ये सचल दस्ते पूरी निगरानी रखेंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी किस्म का इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, पेजर, टैबलेट आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 274817 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

प्रदेश में कुल 1317 परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 1317 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 38 एकल केंद्र, 1279 मिश्रित केंद्र, 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं.


वहीं, बोर्ड परीक्षा के बाद सभी केंद्रों से उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने के लिए प्रदेशभर में 23 उप संकलन और 13 मुख्य संकलन केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 31 मार्च तक संकलन केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचाया जाना है. जिसके बाद 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा और मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षाफल की घोषणा कर दी जाएगी.

Last Updated : Mar 1, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details