देहरादून:आगामी 4 मई से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है, जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के नौनिहालों की सेहत का ख्याल रखते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह निर्णय लिया है. सीबीएसई की ओर से भी 14 अप्रैल को 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द और 12वीं की परिक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.