देहरादूनःउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri case) मामले की राजनीति उत्तराखंड में तेज हो गई है. मामले को लेकर जहां पर एक ओर कांग्रेस नेता हरीश रावत गिरफ्तारी देने पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है. बीजेपी का कहना है कि उनके 4 कार्यकर्ताओं की सुनियोजित हत्या की गई है. मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, उन्होंने हरीश रावत को दंगों की राजनीति न करने की हिदायत दी है.
लखीमपुर-खीरी मामले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेशभर में किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. किसानों की ओर से जगह-जगह बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस भी बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले पर सोमवार को देहरादून एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और खुद की गिरफ्तारी दी. इस दौरान हरीश रावत के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःलखीमपुर हिंसा विरोध: धरना देने SSP ऑफिस पहुंचे हरीश रावत गिरफ्तार, प्रदेशभर में गिरफ्तारियां दे रही कांग्रेस
बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनियोजित हत्याःउधर, मामले में बीजेपी ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए इसे साजिश बताया. बीजेपी प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि लखीमपुर-खीरी में हुई घटना एक सुनियोजित घटना है. इसमें बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा में जो संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि कार्रवाई के डर से कांग्रेस इस तरह से बौखलाई हुई है और अपने षड्यंत्र को छुपाने के लिए प्रदर्शन कर रही है. नवीन ठाकुर के अनुसार यह पूरी तरह से कुछ षड्यंत्रकारियों का कुकृत्य है और इस साजिश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है.