उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमातियों पर भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा-कोरोना फैलाने के दोषी हैं जमाती

ETV BHARAT से खास बातचीत में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जमातियों के कारण भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैला है.

Uttarakhand BJP
जमातियों पर भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Apr 19, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 7:52 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस का कहर दुनिया में फैला हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत 3 मई तक लॉकडाउन है. ETV BHARAT से खास बातचीत में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जमातियों के बारे में कहा कि इन्हें जितना दंड दिया जाए उतना कम है. जमातियों के कारण ही देश का माहौल बिगड़ा है और कोरोना वायरस ने तेजी से पैर फैलाया है.

शुरुआती दिनों में उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 7 मामले आए थे. लेकिन निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के कारण प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने लगी. अब तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 10 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 32 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जमातियों पर भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:जुम्बा डांसः लॉकडाउन में वजन कम करने से लेकर टेंशन दूर करने तक जान लें इसके फायदे

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जमातियों पर भड़के नजर आए. बंशीधर भगत के मुताबिक जमातियों के कारण ही देश का माहौल बिगड़ा है. ऐसे में जमातियों को जितना दंड दिया जाए उतना कम है. अगर जमाती ये कांड नहीं करते तो आज भारत कोरोना मुक्त होता और अभी तक देश की सारी व्यवस्थाएं ठीक हो जाती. लेकिन देश में कोरोना फैलाने के एक मात्र दोषी जमाती हैं.

Last Updated : Apr 19, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details