देहरादून: कोरोना वायरस का कहर दुनिया में फैला हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत 3 मई तक लॉकडाउन है. ETV BHARAT से खास बातचीत में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जमातियों के बारे में कहा कि इन्हें जितना दंड दिया जाए उतना कम है. जमातियों के कारण ही देश का माहौल बिगड़ा है और कोरोना वायरस ने तेजी से पैर फैलाया है.
शुरुआती दिनों में उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 7 मामले आए थे. लेकिन निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों के कारण प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने लगी. अब तक उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 10 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 32 मरीजों का इलाज चल रहा है.