उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने 20 लोक कलाकारों को दिए पांच-पांच हजार रुपए

कोरोना की वजह से लोक कलाकारों इस समय आर्थिक संकट से जुझ रहे है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें मदद का आश्ववासन दिया है.

उत्तराखंड विधानसभा
उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : Aug 18, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक संस्कृति बढ़ावा देने का साथ लोक कलाकारों को प्रोत्साहित भी कर रहे है. इसीलिए मंगलवार को उन्होंने लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों, फिल्मकारों और साहित्यकारों को सम्मानित किय. इस मौके पर उन्होंने अपने विवेकाधीन कोष से 20 कलाकारों पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की.

विधानसभा परिसर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन रेडियो एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने विधानसभा अध्यक्ष प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के लोक गायक, फिल्मकार, सांस्कृतिक कलाकार, संगीतकार, और वाद्य यंत्रों के विशेषज्ञ मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने 20 लोक कलाकारों को दिए पांच-पांच हजार रुपए

पढ़ें-टिहरी बांध विस्थापित को 20 साल बाद मिला हक, विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम का जताया आभार

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्मान उनका नहीं बल्कि उन सभी कलाकारों का होना चाहिए, जो उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और रीती-रिवाजों को संजोने और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. लोक संस्कृति की पहचान बनाए रखना लोगों का नैतिक कर्तव्य है. अपनी संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए.

कोरोना की वजह से कई कलाकारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे हालात में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कलाकारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए वे मुख्यमंत्री की पत्र भी लिखेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details