उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, 11 जिलाध्यक्ष, 4 प्रदेश उपाध्यक्ष, दो सह प्रभारी बनाए - Aam Aadmi Party appointed 11 new district presidents

आम आदमी पार्टी ने ने 11 नए जिलाध्यक्ष बनाएं हैं. इसके साथ ही चार नए प्रदेश उपाध्यक्ष और दो प्रदेश सह प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं.

By

Published : Jun 2, 2022, 3:46 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया. इसमें पार्टी ने चार उपाध्यक्ष समेत 11 नए जिलाध्यक्ष बनाए गये हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने चार नए प्रदेश उपाध्यक्ष और दो प्रदेश सह प्रभारी समेत 11 जिला अध्यक्षों की घोषणा की. इसके साथ ही विधि विंग, किसान और अल्पसंख्यक विंग का भी विस्तार किया है. दीपक बाली ने कहा जिस प्रकार से लगातार पार्टी संगठन का विस्तार कर रही है आगे अन्य बचे हुए सभी रिक्त पदों पर भी जल्द लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी, ताकि पार्टी के सभी पदाधिकारी आम जनता के साथ साथ उनके घरों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी.

पढ़ें-लक्सर: 10 साल पहले बाउंस हुआ 2 लाख का चेक, अब देने होंगे साढ़े 3 लाख रुपये, जेल भी होगी

पार्टी की नेता उमा सिसोदिया को प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही प्रभारी युवा विंग और सोशल मीडिया का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा एडवोकेट हिम्मत सिंह बिष्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष और टिहरी और उत्तरकाशी का प्रभार दिया गया है. आजाद अली को प्रदेश उपाध्यक्ष, एडवोकेट अरविंद वर्मा को विधि विंग का प्रदेश अध्यक्ष और नवनीत राठी को किसान विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा डॉ युनिस चौधरी को अल्पसंख्यक रिंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया जबकि आयुष मेहरोत्रा को प्रदेश सह प्रभारी कुमाऊं सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, पार्टी ने नीरज फर्स्वाण को प्रदेश सह प्रभारी गढ़वाल सोशल मीडिया बनाया गया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने 11 जिलाध्यक्षों की भी नियुक्ति की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details