उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नहीं बढ़ाए जाएंगे यूजर चार्ज, नए साल में मरीजों को राहत - सरकारी अस्पतालों में नहीं बढ़ाए जाएंगे यूजर चार्ज

उत्तराखंड में नए साल में मरीजों को कुछ हद तक राहत देने की कोशिश की गई है. इस बार सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज नहीं बढ़ाए जाएंगे. जिसमें ओपीडी का पर्चा, पैथोलॉजिकल जांचें, सीटी स्कैन, एडमिशन, एक्स रे, ईसीजी आदि के चार्ज शामिल हैं.

Uttarakhand Govt Hospital User Charge
उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल

By

Published : Dec 30, 2022, 5:24 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इस बार यूजर चार्ज नहीं बढ़ाए जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इससे आम मरीजों को खासी राहत मिलेगी. इससे पहले एक जनवरी से सभी सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती थी, लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने ओपीडी के पर्चे समेत कई तरह की जांचों में लिए जाने वाले यूजर चार्जेस (Govt Hospital User Charges not Increased in Uttarakhand) नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary R Rajesh Kumar) का कहना है कि एक जनवरी से यूजर चार्ज में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि ओपीडी का पर्चा, पैथोलॉजिकल जांचें, सीटी स्कैन, एडमिशन, एक्स रे, ईसीजी समेत कई अन्य जांचों के अलावा किसी भी मद में यूजर चार्ज एक जनवरी के बाद नहीं बढ़ाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःक्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल, BCCI ने भी जारी किये हेल्थ अपडेट

इसको लेकर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सीएमएस स्तर के अधिकारियों को जानकारियां भेज दी गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को रियायती दरों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज (User Charges in government hospitals of Uttarakhand) नहीं बढ़ाने के फैसले के बाद गरीब मरीजों को खासी राहत मिलने जा रही है.

कोरोना से निपटने की तैयारीःउत्तराखंड में कोरोना के BF.7 वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, अभी तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार अभी से ही तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल करना चाहती है, ताकि अगर कोरोना के नया वेरिएंट का कहर बरसता है तो उससे निपटा जा सके. बीते दिनों सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बड़े सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details