देहरादूनःउत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इस बार यूजर चार्ज नहीं बढ़ाए जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इससे आम मरीजों को खासी राहत मिलेगी. इससे पहले एक जनवरी से सभी सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती थी, लेकिन इस बार स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने ओपीडी के पर्चे समेत कई तरह की जांचों में लिए जाने वाले यूजर चार्जेस (Govt Hospital User Charges not Increased in Uttarakhand) नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary R Rajesh Kumar) का कहना है कि एक जनवरी से यूजर चार्ज में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि ओपीडी का पर्चा, पैथोलॉजिकल जांचें, सीटी स्कैन, एडमिशन, एक्स रे, ईसीजी समेत कई अन्य जांचों के अलावा किसी भी मद में यूजर चार्ज एक जनवरी के बाद नहीं बढ़ाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःक्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल, BCCI ने भी जारी किये हेल्थ अपडेट