डोईवाला: डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में विदेशी दल देवभूमि के औषधीय पौधों की महत्ता जानी. डीएफओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक विदेशी दल डोईवाला के लच्छिवाला नेचर पार्क नर्सरी पहुंचा और इस दल ने औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में जानकारी हासिल की इस दल में अमेरिका और जापान के लोग मौजूद थे.
गौर हो कि डोईवाला के लच्छीवाला रेंजअधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि डीएफओ पवन कुमार अनुश्रवण और मूल्यांकन के नेतृत्व में आईबीएम कंपनी का 5 सदस्य दल डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क नर्सरी पहुंचा. दल ने नर्सरी में लगाए गए वनस्पति और औषधीय पौधों के गुण और उपयोगिता की जानकारी हासिल की. इसी के साथ इस दल ने पौधों को कैसे तैयार करना, कैसे काम करना , क्या कठिनाइयां आती हैं और मौसम का क्या प्रभाव रहता है सभी बिंदुओं पर जानकारी हासिल की.