बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग चलाएगा विशेष अभियान
प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ अब विद्युत विभाग अब सख्त हो चला है. इसी के तहत अब विद्युत विभाग बिजली चोरी रोकने को लेकर प्रदेश भर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग चलाएगा विशेष अभियान
By
Published : Aug 9, 2020, 4:08 PM IST
|
Updated : Aug 9, 2020, 6:43 PM IST
देहरादून:राजस्व घाटे से उबरने और लाइन लॉस से हो रहे आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए ऊर्जा विभाग बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से बिजली चोरी रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
गौरतलब हो कि प्रदेश में बिजली चोरी से जुड़े सबसे अधिक मामले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद से सामने आते हैं, ऐसे में अब निगम विशेषकर इन इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाने की कार्य योजना बना रहा है, जिसमें विभाग की विजिलेंस टीम निजी एजेंसियों से भी मदद लेगी.
बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग चलाएगा विशेष अभियान
वहीं, ऊर्जा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 तक ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए 4540 छापेमारी की जा चुकी हैं, जिसमें से 3081 मामलों में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं.
ऊर्जा सचिव राधिका झा के मुताबिक, कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दो महीने बाद ही विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा सख्ती के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहीं, जल्द ही अब और अधिक सख्ती के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा.
अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक बिजली चोरी पर कार्रवाई