उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग चलाएगा विशेष अभियान - Raid

प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ अब विद्युत विभाग अब सख्त हो चला है. इसी के तहत अब विद्युत विभाग बिजली चोरी रोकने को लेकर प्रदेश भर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Dehradun
बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग चलाएगा विशेष अभियान

By

Published : Aug 9, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 6:43 PM IST

देहरादून:राजस्व घाटे से उबरने और लाइन लॉस से हो रहे आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए ऊर्जा विभाग बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से बिजली चोरी रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.

गौरतलब हो कि प्रदेश में बिजली चोरी से जुड़े सबसे अधिक मामले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद से सामने आते हैं, ऐसे में अब निगम विशेषकर इन इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाने की कार्य योजना बना रहा है, जिसमें विभाग की विजिलेंस टीम निजी एजेंसियों से भी मदद लेगी.

बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा विभाग चलाएगा विशेष अभियान

वहीं, ऊर्जा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 तक ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए 4540 छापेमारी की जा चुकी हैं, जिसमें से 3081 मामलों में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं.

पढ़े-21 महिलाओं को दिया गया तीलू रौतेली पुरस्कार, बढ़ाई गई सम्मान राशि

ऊर्जा सचिव राधिका झा के मुताबिक, कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दो महीने बाद ही विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा सख्ती के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहीं, जल्द ही अब और अधिक सख्ती के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा.

अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक बिजली चोरी पर कार्रवाई

कार्रवाई छापेमारी की संख्या दर्ज केस
अप्रैल 2019 208 177
मई 2019 408 338
जून 2019 343 227
जुलाई 2019 395 243
अगस्त 2019 421 284
अगस्त 2019 421 284
सितंबर 2019 427 295
अक्टूबर 2019 393 214
नवम्बर 2019 418 265
दिसंबर 2019 419 324
जनवरी 2020 422 315
फरवरी 2020 456 278
मार्च 2020 230 121
कुल 4540 3081
Last Updated : Aug 9, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details