देहरादून:उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव की तरफ से एक दिन पहले ही बंपर तबादले (UPCL transfers) किए गए. इसमें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से लेकर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर तक के तबादले हुए. आदेश जारी होने के बाद यूपीसीएल के अधिकारियों पर तबादलों को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद अब यूपीसीएल ने इन आदेशों को निरस्त (UPCL cancels transfer orders) करने का फैसला लिया है.
यूपीसीएल में हुए इंजीनियरों के बंपर तबादले विवादों में आने के बाद आखिरकार निरस्त कर दिए गए हैं. इनमें उन तबादलों को वापस लिया गया है, जो हरिद्वार जिले से जुड़े थे. दरअसल, हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक की तरफ से तबादलों को लेकर किए गए आदेश पर सवाल खड़े किए गए थे. हालांकि इन तबादलों में और भी कई तरह की बात कही जा रही थी.