देहरादूनःगोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के विभिन्न पदों पर की गई सहायक अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक), सहायक अभियंता (जानपद), लेकाधिकारी, विधि अधिकारी, कार्मिक अधिकारी के पदों पर 29 अगस्त 2021 को कराई गई परीक्षा के परिणाम जारी किया गया है.
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर द्वारा कई पदों पर 29 अगस्त 2021 को कराई गई परीक्षा और अभ्यर्थियों की कॉरपोरेशन द्वारा 29 नवंबर 2021 से 6 दिसंबर 2021 तक हुए इंटरव्यू और सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर पद पर 5 दिसंबर 2021 को हुए इंटरव्यू के बाद विश्वविद्यालय की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. परिक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.