उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UP Board : 10वीं में 80.07 तो 12वीं में कुल 70.06 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण - शनिवार को 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट घोषित किए

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए. इनमें दसवीं में कुल 80.07 प्रतिशत और बारहवीं में कुल 70.06 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए. बता दें कि कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 10वीं में टॉप किया, तो वहीं बारहवीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया.

Up Board result

By

Published : Apr 27, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 5:15 PM IST

प्रयागराज :यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 और इंटरमीडिएट में 70.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

यूपी बोर्ड रिजल्ट की जानकारी देते निदेशक विनय कुमार पाण्डेय

कैसे रहे परिणाम?

  • शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड के रिजल्टस को घोषित कर दिया है.
  • शिक्षा परिषद के निदेशक ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 और इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
  • हाईस्कूल में कानपुर से गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया.
  • यूपी बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था.
  • वहीं 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी.
    10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों की लिस्ट

कौन-कौन बने टॉपर?
हाईस्कूल
1. गौतम रघुवंशी (कानपुर) 97.17 प्रतिशत
2. शिवम ( बाराबंकी) 97 प्रतिशत
3. तनुजा विश्वकर्मा ( बाराबंकी) 96.83 प्रतिशत

इंटरमीडिएट
1. तनु तोमर ( बागपत) 97. 80 प्रतिशत
2. भाग्यश्री उपाध्यक्ष( गोंडा) 95.20 प्रतिशत
3. आकांक्षा शुक्ला ( प्रयागराज) 94.80 प्रतिशत

क्या हैं आकड़ें?

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
  • दसवीं की परीक्षा में कुल 31 लाख 95 हजार 603 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
  • इंटरमीडिएट में 26 लाख 11 हजार 319 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
  • दसवीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.07 प्रतिशत रहा और इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत रिजल्ट रहा.
  • इंटरमीडिएट और दसवीं की परीक्षा में कुल 6 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे.
  • यूपी बोर्ड दसवीं में 83.98 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं. वहीं 76.66 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली.
  • इंटरमीडिएट में 76.46 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं. वहीं 64.49 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
  • इंटरमीडिएट के परिणामों में इस वर्ष साल 2018 के परिणामों की तुलना में 2 प्रतिशत की कमी आई है.
  • इस वर्ष कुल 70.06 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे. वही 2018 में 72.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
  • दसवीं के परिणामों में पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
  • दसवीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 80.07 प्रतिशत छात्र, वहीं 2018 में 75.16 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
Last Updated : Apr 27, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details