मसूरीः पिक्चर पैलेस चौक के पास राधा कृष्ण मंदिर में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मंदिर समिति की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
मसूरी पुलिस में एसआई सूरज कंडारी बताया कि मंदिर के सभागार में निर्माण कार्य चल रहा है. जहां बीते देर रात को वहां पर कोई व्यक्ति सोने के लिए चला गया. जब सुबह सफाई कर्मी सफाई करने पहुंचा तो उसने उस शख्स को हिलाकर उठाने की कोशिश की. लेकिन हरकत न मिलने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई.