उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड में चुनावी दौरा शुरू हो गया है. 24 सितंबर को जहां अनिल बलूनी देहरादून आ रहे हैं. वहीं, अगले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं.

Amit Shah
Amit Shah

By

Published : Sep 23, 2021, 4:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. इसी के साथ केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवसीय दौर पर उत्तराखंड आ रहे हैं.

पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. वहीं नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ सकते हैं. पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक अपने इस दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में कई बड़ी योजनाओं के उद्घाटन करेंगे और एक बड़ी रैली को भी संबोधित कर सकते हैं.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले AAP का सियासी दांव, 25 सितंबर से निकालेगी 'रोजगार गारंटी यात्रा'

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि पार्टी लगातार अपनी चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी देहरादून में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और प्रदेश के संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी लगातार पॉलिटिकल माइलेज गेन करने के लिए प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे लगा रही है. इसी के चलते अगले माह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्य स्थापना के मौके पर या फिर नवंबर माह में कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details