उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी मंजूरी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है. रविवार को दिल्ली में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के आग्रह पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से मुलाकात की.

delhi
दिल्ली

By

Published : Oct 17, 2021, 5:47 PM IST

दिल्ली/देहरादूनःउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र संचालित करने का अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार की स्वीकृति प्रदान की.

मुलाकात के दौरान हरक सिंह रावत ने पौड़ी जिले को लेकर और सैन्य भूमि की महत्व के बारे में भी जानकारी दी. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार से लगे लैंसडाउन क्षेत्र में गढ़वाल राइफल का मुख्यालय होने के कारण कोटद्वार में 40% भूभाग पर भूतपूर्व सैनिकों के निवास करने की भी जानकारी दी. अच्छी बात यह है कि मुलाकात में धर्मेंद्र प्रधान ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को खोले जाने की स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ेंः कुंजवाल बोले- बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, जल्द पार्टी करेंगे ज्वॉइन

बता दें कि करीब ढाई लाख की आबादी वाले कोटद्वार क्षेत्र की 60 फीसदी से अधिक आबादी सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती है. यही कारण है कि क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापना की मांग वर्षों पुरानी है. उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भी आज तक क्षेत्र की जनता की यह मांग पूरी नहीं हो पाई है.

2007 में सैन्य परिवारों ने सेना की मध्य कमान के तत्कालीन जेओसी इन चीफ ओपी नंद्राजोग के समक्ष केंद्रीय विद्यालय की मांग उठाई थी. लेकिन, मांग पर धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि, शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने झण्डी चौड़ पश्चिमी में केंद्रीय विद्यालय के नाम पर 8 एकड़ भूमि स्वीकृत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details