दिल्ली/देहरादूनःउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र संचालित करने का अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार की स्वीकृति प्रदान की.
मुलाकात के दौरान हरक सिंह रावत ने पौड़ी जिले को लेकर और सैन्य भूमि की महत्व के बारे में भी जानकारी दी. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार से लगे लैंसडाउन क्षेत्र में गढ़वाल राइफल का मुख्यालय होने के कारण कोटद्वार में 40% भूभाग पर भूतपूर्व सैनिकों के निवास करने की भी जानकारी दी. अच्छी बात यह है कि मुलाकात में धर्मेंद्र प्रधान ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को खोले जाने की स्वीकृति दी है.