उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का, दुनिया की कोई ताकत रिश्ते को नहीं तोड़ सकतीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - BJP VIRTUAL RALLY

उत्तराखंड में आयोजित वर्चुअल रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का है. दुनिया की कोई ताकत इस संबंध को नहीं तोड़ सकती.

Indo-Nepal relationship is unbreakable
भारत-नेपाल का संबंध अटूट- राजनाथ सिंह

By

Published : Jun 15, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:28 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को लेकर केंद्रीय मंत्री वर्जुअल रैलियों के जरिए जनता को संबोधित कर रहे हैं. कोरोना संकट काल में सियासत का रंग-ढंग भी बदल रहा है. बड़ी-बड़ी रैलियों की जगह अब वर्चुअल रैलियां ले रही हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल रैली के जरिए गढ़वाल मंडल के लोगों को संबोधित किया. इस रैली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

भारत-नेपाल का संबंध अटूट- राजनाथ सिंह

वर्चुअल रैली में राजनाथ सिंह ने भारत और नेपाल सीमा विवाद पर कहा कि दोनों देशों के रिश्ते पहले से ही मजबूत हैं. भारत और नेपाल के बीच रोटी- बेटी का संबंध है और दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं तोड़ सकती. कुछ मामले में मतभेद हो सकते हैं. लेकिन हमारे रिश्ते हमेशा अटूट रहेंगे. राजनाथ सिंह ने लिपुलेख सड़क विवाद पर कहा कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने एक सड़क बनाया है. लिपुलेख लिंक रोड से मानसरोवर यात्रा में 6 दिन कम समय लगेगा. 80 किमी लंबी सड़क को भारतीय क्षेत्र में बनाया गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर लिपुलेख से धारचूला तक रोड बनने से नेपाल के लोगों में कोई गलतफहमी है तो हम उसे बातचीत से सुलझा लेंगे.

राजनाथ सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार की थपथपाई पीठ.

वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में चुनावी घोषणा पत्र के 85% वादों को पूरा कर चुकी है. वर्चुअल रैली में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि रक्षा मंत्री पड़ोसी देशों के साथ तल्ख रिश्तों को सुधारने में जुटे हुए हैं. वर्तमान समय में देश सकंट के दौर से गुजर रहा है. इस घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे हौसला-अफजाई से उत्तराखंड के लोगों में उत्साहवर्धन हो रहा है.

सीएम ने रक्षामंत्री का जताया आभार.

ये भी पढ़ें: ओपन एयर सैनिटाइजर कितना घातक, जानिए एक्सपर्ट की राय

उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जिस मकसद से संगठन ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया था, वह मकसद सफल रहा है. क्योंकि हम वर्चुअल रैली के जरिए केंद्र की उपब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहे हैं. बंशीधर भगत ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि करीब 5 लाख लोगों ने इस रैली को देखा है. इस संकट में बीजेपी ने लोगों से संवाद के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म निकाला है. जिसके जरिए लोगों से संवाद किया जा रहा है. धन सिंह रावत ने कहा कि नेपाल और भारत का रोटी- बेटी का रिश्ता है. पहले भी नेपाल से भारत के संबंध अच्छे रहे हैं और आगे भी अच्छे ही रहेंगे.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details