उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Budget 2020: किसानों को फायदा, गांवों के विकास पर जोर - बजट से किसानों को फायदा न्यूज

केंद्र द्वारा पेश किया गया बजट किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस दिखाई दे रहा है. ऐसे में साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार का दावा सही साबित हो सकता है.

farmers benefit from budget News
बजट से किसानों को मिल सकता है फायदा.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 8:39 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी तरह से फोकस दिखाई दिया. कृषि के क्षेत्र में 16 एक्शन प्लान का जिक्र किया गया है. जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया गया है.

केंद्र सरकार किसानों की आय साल 2022 तक दुगनी करने का दावा करती आई है. वहीं, अब केंद्र सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट कृषि और किसानों पर फोकस करता दिखाई दे रहा है. इससे पहले बजट में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का प्रावधान किया गया था. अब इस बजट में किसान रेल योजना, कृषि उड़ान जैसी सुविधाओं को देने की बात कही गयी है. इसके अलावा किसानों को ग्रिड कनेक्टेड पंपसेट से जोड़ने, बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने, पानी की कमी वाले 100 जिलों में पानी उपलब्ध कराने के लिए बीस लाख किसानों को सोलर पंप देने के निर्णय को बजट में जोड़ा गया है.

बजट से किसानों को मिल सकता है फायदा.

इन सभी फैसलों को देखें तो इससे उत्तराखंड के किसानों को काफी हद तक फायदा मिलेगा. वहीं, प्रदेश के करीब दस किसानों को सोलर प्लांट, सोलर पंप और रेल योजना का भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:रोडवेज की बसों में सवारी खतरा-ए-जान, कहीं भी हो जाती हैं खड़ी

बता दें कि उत्तराखंड के किसानों के पास बड़े पैमाने पर बंजर भूमि है. ऐसे में इन जगहों पर किसान सोलर प्लांट लगा सकेंगे. इन योजनाओं का फायदा लघु और बड़े सभी तरह के किसानों को हो पाएगा. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे खेतों पर खेती करने वाले किसान भी इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

Last Updated : Feb 1, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details