उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में गंगा में जा घुसी कार, ड्राइवर की गैरमौजूदगी में हुआ हादसा - Rishikesh

अचानक कार की स्पीड तेज हो गई और रूक नहीं पाई. जिसके बाद कार गंगा में जा गिरी.

Rishikesh

By

Published : Apr 17, 2019, 2:19 PM IST

ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर एक बेकाबू कार बुधवार को गंगा में जा घुसी. गनीमत यह रही कि जब कार बेकाबू हुई तो उस दौरान सामने कोई नहीं था. जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को गंगा से बाहर निकाला.

बेकाबू कार गंगा में घुसी

पढ़ें: एनडी तिवारी के बेटे रोहित के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दु:ख

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी का हैंडब्रेक लगाना भूल गया था. जिसके कारण गाड़ी पार्किंग में ढलान पर खड़ी होने की वजह से गंगा में जा गिरी. त्रिवेणी घाट पर तैनात जवान संजय उनियाल ने बताया कि एक कार जो पार्किंग से अचानक तेज स्पीड में से आ रही थी, गंगा नदी में जा गिरी. हालांकि उस दौरान गाड़ी में चालक मौजूद नहीं था.

पढ़ें: अलग रूप में दिखेगा भारतीय ओलंपिक संघ, 30 सदस्यीय कमेठी का हुआ गठन

वहीं, पुलिस ने क्रेन की मदद से बड़ी मशक्त से कार को बाहर निकाला. फिलहाल इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details