देहरादून:राज्य में कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहली बार परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. इसके तहत अब आयोग तीन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने जा रहा है. जिसके लिए आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
इन तीन परीक्षाओं में सहायक कृषि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता सिविल और पशुधन प्रसार अधिकारी की परीक्षा शामिल हैं. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाएंगी. सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए कम आवेदन होने के कारण इस परीक्षा के लिए एक ही पाली में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा.