उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहायक अध्यापक पद की लिखित परीक्षा संपन्न, 44 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल - Written Exam for the post of Assistant Teacher in Uttarakhand

UKSSSC ने आज सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया. जिसमें 44,302 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया.

uksssc-has-conduct-written-examination-for-the-post-of-assistant-teacher
UKSSSC ने संपन्न करवाई सहायक अध्यापक पद की लिखित परीक्षा

By

Published : Aug 8, 2021, 9:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो पालियों में इस परीक्षा को आयोजित किया गया. परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण के संबंधित प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन भी कराया गया.

प्रदेश में सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवा दिया गया है. कुल 1431 पदों के लिए हुई इस परीक्षा को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया है. इस परीक्षा को आयोग ने 2 पालियों में संपन्न करवाया. इस परीक्षा में कुल 51,160 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 50 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए, जबकि 44,302 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया है.

पढ़ें-वंदना कटारिया के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो से देखें विवाद की पूरी कहानी

यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई. जिसमें पहली पारी में 95 परीक्षा केंद्रों पर और दूसरी पाली में 93 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई. इस परीक्षा को कुल 14 विषयों के पदों के लिए आयोजित किया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details