मसूरी:उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के साथ अन्य कई नेता मसूरी के शिफन कोर्ट सें बेघर हुए 84 परिवारों का हाल-चाल जानने पहुंचे. जहां उन्होंने बेघर परिवारों की हर संभव मदद करने का भरोसा जताया. दिवाकर भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार शिफन कोर्ट में रह रहे गरीब और असहाय 84 परिवारों को बेघर कर दिया है. जिसका जवाब प्रदेश का जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल 2022 में उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
दिवाकर भट्ट ने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रावत मानवता भूल गए हैं. वह स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर राज्य के लोगों को अमन-शांति से रहना है तो उत्तराखंड आंदोलन की अलख जगाने वाले लोगों, आंदोलनकारी और शहीदों की कुर्बानियों को याद रखना होगा. उनके द्वारा देखे गए सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए आगे आना पड़ेगा. दिवाकर भट्ट ने कहा 2022 में भाजपा का जाना तय है. उन्होंने कहा प्रदेश की जनता इस बार क्षेत्रीय पार्टियों की ओर देख रही हैं.
पढ़ें-गढ़वाल विवि परीक्षा: बाहरी छात्रों को दिखानी होगी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट
दिवाकर भट्ट ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के दर्द को और यहां की जनता को अच्छी तरीके से समझ सकती है. उन्होंने कहा पार्टी आपसी मनमुटाव के कारण जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई. उन्होंने कहा उत्तराखंड क्रांति दल अब अपनी विचारधारा को लेकर गांव-गांव जाने का काम कर रही है. जिससे वह लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल की रीति नीति से अवगत करा रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड क्रांति दल 2022 में उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.