देहरादून/रुद्रपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 'सैल्यूट हीरोज' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया. सीएम धामी ने राजधानी के गुच्चु पानी में पौधारोपण किया. वहीं, उधम सिंह नगर में भी पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों को पंच प्राण की शपथ दिलाई गई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं. इसके तहत हम हर घर तिरंगा अभियान को हर व्यक्ति के घर तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा हम अपने देश और राज्य के सभी बहादुर जवानों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमारी और देश के हर व्यक्ति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. सीएम धामी ने कहा तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. इससे हर भारतीय जुड़ाव महसूस करता है. जिसके कारण हम हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं.