उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैल्यूट हीरोज कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, 'हर घर तिरंगा' पहुंचाने की कही बात - Meri Mati Mera Desh campaign

Meri Mati Mera Desh campaign देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित 'सैल्यूट हीरोज' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, उधमसिंह नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसी बीच लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 3:16 PM IST

देहरादून/रुद्रपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 'सैल्यूट हीरोज' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया. सीएम धामी ने राजधानी के गुच्चु पानी में पौधारोपण किया. वहीं, उधम सिंह नगर में भी पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों को पंच प्राण की शपथ दिलाई गई.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम इस साल भी हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं. इसके तहत हम हर घर तिरंगा अभियान को हर व्यक्ति के घर तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा हम अपने देश और राज्य के सभी बहादुर जवानों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमारी और देश के हर व्यक्ति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. सीएम धामी ने कहा तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. इससे हर भारतीय जुड़ाव महसूस करता है. जिसके कारण हम हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मसूरी में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत, टिहरी में धन सिंह रावत ने गबर सिंह के परिजनों को किया सम्मानित

आज उधम सिंह नगर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा को डीएम उदय राज सिंह ने पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. सैकड़ों की संख्या में हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस कर्मी बाइक में सवार होकर डीडी चौक, गांधी पार्क, बाजार होते हुए इंद्रा चौक से लेकर रोडवेज बस स्टेशन के पास पहुंचे. जिसके बाद तिरंगा यात्रा का जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा समापन भी किया गया. इसी बीच लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें:9 अगस्त से शुरू होगा 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान, पंचायतों से लेकर कॉलेजों में होंगे विशेष प्रोग्राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details