उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी ने वजीफा बढ़ाने पर चलाया आभार हस्ताक्षर अभियान

उत्तराखंड बीजेपी ने अनसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बढ़ाए गए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आभार हस्ताक्षर अभियान चलाया है.

Thank you signature campaign in Uttarakhand
Thank you signature campaign in Uttarakhand

By

Published : Feb 16, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:29 PM IST

देहरादूनः अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा को आगे जारी रखने के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को 11,100 करोड़ से बढ़ाकर 59,000 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इस पर उत्तराखंड बीजेपी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए एक आभार पत्र पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.

वजीफा बढ़ाने पर चलाया आभार हस्ताक्षर अभियान

वहीं, मंगलवार को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा शुरू किए गए इस आभार हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःविधायक जोशी ने शिव मंदिर का किया भूमि पूजन, कही ये बात

कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम मोदी के मार्गदर्शन से अनुसूचित जाति के लिए वजीफे को 11 हजार करोड़ से बढ़ाकर सीधे 6,000 गुना यानी 59 हजार करोड़ कर दिया गया है, जो कि एक ऐतिहासिक फैसला है.

साथ ही बंशीधर भगत ने कहा कि इससे देश के दबे-कुचले समुदाय में शिक्षा को लेकर एक अभूतपूर्व बदलाव होगा. इसके लिए उत्तराखंड भाजपा की अनुसूचित मोर्चा और उत्तराखंड भाजपा भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details