उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की खाल के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, खाल पर मिले गोली के निशान - guldar Skins

दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को पुलिस ने 6 फीट की एक गुलदार की खाल के साथ पकड़ा है. खाल में दो गोलियों के निशान भी हैं. तस्कर चकराता के जंगलों में सक्रिय थे.

dehradun news
वन्य जीव तस्कर

By

Published : Feb 5, 2020, 7:15 PM IST

देहरादून: कैंट थाना पुलिस की टीम ने दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से एक गुलदार का खाल भी बरामद हुआ है. इतना ही नहीं खाल में दो गोलियों के निशान भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर लंबे समय से चकराता के जंगलों में सक्रिय थे. जबकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.

जानकारी के मुताबिक, वन्य जीव तस्कर गुलदार की खाल को बेचने की फिराक में काफी दिनों से देहरादून के अलग-अलग ठिकानों पर घूम रहे थे. तभी थाना कैंट क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली को मिली.

दो तस्कर गिरफ्तार.

जिसके बाद पुलिस ने तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. इसी कड़ी में दोनों तस्कर कैंट क्षेत्र के अनारवाला से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तस्करों के कब्जे से 6 फीट के गुलदार की एक खाल बरामद हुई है. जिसकी उम्र करीब 7 से 8 साल अनुमानित है.

ये भी पढे़ंःरुड़की: दौलत पाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, 10 लाख रुपये में तय किया था सौदा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुलदार की खाल की डिमांड बढ़ते ही सक्रिय होते हैं वन्य जीव तस्कर
पुलिस की मानें तो आर्थिक तंगी के चलते तस्करों ने ये रास्ता अपनाया है. पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो वन्य जीवों को मारकर उनकी खाल और अंगों को ऊंचे दामों में नेटवर्क के जरिए अलग-अलग ठिकानों पर बेचने का काम करते थे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुलदार की खाल की डिमांड बढ़ने के चलते दोनों तस्करों ने चकराता के जंगल से गुलदार को मारा था. जिसकी खाल और शरीर के अंगों को वो बेचने का प्रयास कर रहे थे.

एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक पकड़े गए शातिर वन्य जीव तस्करों के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जबकि, आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details