देहरादून: कैंट थाना पुलिस की टीम ने दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से एक गुलदार का खाल भी बरामद हुआ है. इतना ही नहीं खाल में दो गोलियों के निशान भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर लंबे समय से चकराता के जंगलों में सक्रिय थे. जबकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.
जानकारी के मुताबिक, वन्य जीव तस्कर गुलदार की खाल को बेचने की फिराक में काफी दिनों से देहरादून के अलग-अलग ठिकानों पर घूम रहे थे. तभी थाना कैंट क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली को मिली.
जिसके बाद पुलिस ने तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. इसी कड़ी में दोनों तस्कर कैंट क्षेत्र के अनारवाला से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तस्करों के कब्जे से 6 फीट के गुलदार की एक खाल बरामद हुई है. जिसकी उम्र करीब 7 से 8 साल अनुमानित है.