देहरादून: उत्तराखंड पुलिस किसी न किसी मामले में अकसर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला राजधानी के थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मोतीचूर रेलवे फाटक के समीप रात्रि के समय सड़क पर आने जाने वाले ट्रक वालों से अवैध वसूली का है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद दो सिपाहियों को देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अवैध वसूली के आरोप में दोनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार से सटे मोतीचूर फाटक के पास रात्रि के समय कॉन्स्टेबल प्रदीप और सिपाही हिमांशु द्वारा सड़क पर आने जाने अली भारी वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो स्थानीय युवक ने बनाकर वायरल किया. जिसके बाद यह मामला देहरादून एसएसपी एसएसपी अरुण मोहन जोशी के पास पहुंचा और तत्काल कार्रवाई की गई. वहीं, अवैध वसूली वीडियो वायरल सहित पूरे मामले की जांच दो सर्कल ऑफिसर करेंगे. गौर हो कि वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर निलंबित सिपाहियों के खिलाफ इस मामले की जांच सीओ सदर लोकगीत सिंह और सीओ ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह को सौंपी है.