उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: खाकी फिर हुई दागदार, अवैध वसूली का वीडियो सामने आने पर दो सिपाही निलंबित - Dehradun news

हरिद्वार से सटे मोतीचूर फाटक के पास रात्रि के समय कॉन्स्टेबल प्रदीप और सिपाही हिमांशु द्वारा सड़क पर आने जाने अली भारी वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो स्थानीय युवक ने बनाकर वायरल किया. जिसके बाद यह मामला देहरादून एसएसपी एसएसपी अरुण मोहन जोशी  के पास पहुंचा और तत्काल कार्रवाई की गई.

अवैध वसूली का VIDEO सामने आने के बाद दो सिपाही निलंबित.

By

Published : Sep 12, 2019, 2:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस किसी न किसी मामले में अकसर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला राजधानी के थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मोतीचूर रेलवे फाटक के समीप रात्रि के समय सड़क पर आने जाने वाले ट्रक वालों से अवैध वसूली का है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद दो सिपाहियों को देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अवैध वसूली के आरोप में दोनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अवैध वसूली का VIDEO वायरल.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार से सटे मोतीचूर फाटक के पास रात्रि के समय कॉन्स्टेबल प्रदीप और सिपाही हिमांशु द्वारा सड़क पर आने जाने अली भारी वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो स्थानीय युवक ने बनाकर वायरल किया. जिसके बाद यह मामला देहरादून एसएसपी एसएसपी अरुण मोहन जोशी के पास पहुंचा और तत्काल कार्रवाई की गई. वहीं, अवैध वसूली वीडियो वायरल सहित पूरे मामले की जांच दो सर्कल ऑफिसर करेंगे. गौर हो कि वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर निलंबित सिपाहियों के खिलाफ इस मामले की जांच सीओ सदर लोकगीत सिंह और सीओ ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह को सौंपी है.

पढ़ें-गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, कुम्भकरणी नींद में सोया PWD महकमा

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात के समय ड्यूटी करने वाले दो सिपाही हरिद्वार की तरफ से देहरादून जाने वाले भारी वाहनों से 200 से 400 रुपये प्रति वाहन के हिसाब से वसूली कर रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले शख्स ने ट्रक वालों से वीडियो बनाते समय इस बात की पुष्टि की कि उनसे किस तरह से पुलिसकर्मी एंट्री के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. बताया जाता है कि हरिद्वार मोतीचूर के बाद अवैध वसूली का दूसरा ठिकाना नेपाली फार्म होता है. जहां से देहरादून और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों से दूसरे पुलिसकर्मी अवैध तरीके से एंट्री फीस वसूल कर वाहनों को आगे जाने देते हैं. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details