उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: दो छात्राओं ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

suicide
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 4, 2020, 10:27 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में छात्रों की आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए है. पहला मामले डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है. यहां छात्रा ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पहला मामला आरा घर क्षेत्र का है, जहां एमकेपी पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की फिजा ने गुरुवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया था. परिजनों उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फीजा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी.

पढ़ें-पुलिस ने नकली टी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, चाय के शौकीन हैं तो सावधान!

वहीं, दूसरा मामला इंदिरा कॉलोनी का है. 22 वर्षीय अंजलि तिवारी एमए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. जिसने शुक्रवार दोपहर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दोनों घटनाओं में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसीलिए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिलने के कारण पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि फिजा पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details