उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: दो और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल स्टाफ ली राहत की सांस - Corona symptoms negative

देहरादून अस्पताल में दो और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल अस्पताल में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. ये सभी जमाती है. बीते दिनों में दून अस्पताल से 7 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Doon Hospital
देहरादून अस्पताल

By

Published : Apr 14, 2020, 6:25 PM IST

देहरादून:दून अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती दो और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमित का कोई मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में प्रदेश के लिए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आना राहत की बात है.

दरअसल, मंगलवार को दून अस्पताल में दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यहां के मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें:दूल्हा और दुल्हन ने मास्क लगाकर रचाई शादी, खूब हो रही चर्चा

फिलहाल दोनों मरीज दून अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मरीज जमाती हैं और उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेट किया गया है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, दून अस्पताल में फिलहाल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जो जमाती हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में दून अस्पताल से 7 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details