उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 57 - corona-positive patients found in Uttarakhand

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो नए मरीज सामने आए हैं. बीते दिन बाजपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है.

etv bharat
रुद्रपुर में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप

By

Published : Apr 30, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 10:28 PM IST

देहरादून/रुद्रपुर:प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है. अब तक कोरोना पॉजिटिव 36 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 21 कोरोना के एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जिसमें देहरादून के 14, हरिद्वार के 09, नैनीताल जिले के 02 और उधम सिंह नगर के तीन कोरोना के एक्टिव मरीज शामिल है.

रुद्रपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 57

गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 551 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अब तक कुल 6100 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. लेकिन अभी लैब से 156 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 178 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए, जिसमें देहरादून से 37, हरिद्वार जिले से 14, नैनीताल से 37, अल्मोड़ा जिले से 10, रुद्रप्रयाग जिले से 1, निजी लैब से 31, उधम सिंह नगर से 38, उत्तरकाशी जिले से 10 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें:सचिवालय में सीनियर IFS ने कोरोना का इलाज बताकर कर्मचारियों में बांट दी होम्योपैथी दवा

अब तक कुल 6565 मरीजों के सैम्पल लैब भेजे जा चुके हैं. वहीं अभी तक प्रदेश भर में 15470 लोगों को होम क्वारंटाइन और 2221 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है, वहीं, दूसरी तरफ राज्य में अभी तक कुल 1034953 Arogya Setu ऐप के यूजर्स हैं.

Last Updated : Apr 30, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details