मसूरी: 75 साल की बुजुर्ग महिला और 18 साल के युवक में कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मसूरी के बर्लोगंज क्षेत्र में कुछ दिन पहले बुजुर्ग महिला और अपनी 40 साल की पुत्री महाराष्ट्र से मसूरी लौटी थी. इससे पहले पुत्री में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसे दून अस्पताल भेज दिया गया था. वहीं, अब बुजुर्ग महिला और उनके किरायेदार एक युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बता दें कि बुधवार की सुबह युवती की मां और उनके किराए के कमरे में रहने वाले 18 साल के युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पहुंची एसडीएम मसूरी प्रेमलाल के नेतृत्व में मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती और स्वास्थ्य विभाग की टीम बर्लोगंज पहुंची. इस दौरान दोनों मरीजों को कोविड-19 एंबुलेंस दून अस्पताल भेज दिया गया.