उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनि की रेती के एक रिसॉर्ट में मिलीं दो नाबालिग, बहला-फुसलाकर लाया गया था मेरठ - uttarakhand news

रविवार को ऋषिकेश के एक कैंप में दो नाबालिग लड़कियां पुलिस को मिलीं. जिन्हें बहलाकर मेरठ से ऋषिकेश लाया गया था.

थाना मुनि की रेती.

By

Published : May 5, 2019, 11:12 PM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती पुलिस ने पर्यटन सीजन के चलते लगातार रिसॉर्ट और होटलों में सर्च अभियान चला रखा है. इसी दौरान पुलिस को एक कैंप में दो नाबालिग लड़कियां मिलीं. उनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों को एक लड़का बहला-फुसलाकर यहां लाया है. वहीं, नाबालिगों को ऋषिकेश लाने वाले लड़के को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेरठ पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी देते मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी.

मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिसॉर्ट और होटलों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को रिवर साइड रिसॉर्ट में नाबालिग लड़कियां दिखीं, जिनसे पूछताछ के बाद पता चला की वो मेरठ की रहने वाली हैं और उन्हें एक लड़का यहां भगाकर लाया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी मेरठ पुलिस को दी. जिसके बाद मेरठ पुलिस ऋषिकेश पहुंची और दोनों नाबालिग लड़कियों समेत आरोपी लड़के को भी साथ ले गई.

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि दोनों नाबालिग को कैंप में ठहराने और उन्हें हुक्का पिलाने के आरोप में कैंप संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details