मसूरी: मंगलवार देर शाम को मसूरी-देहरादून मार्ग पर बस स्टेंड कुंज भवन के पास एक कार बेकाबू होकर पलट गई और एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पड़े मलबे में कार स्लिप हो गई थी.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कार में सवार युवकों को कार से बाहर निकाला गया. तब घायल युवकों को मसूरी उप जिला चिकत्यालय ले जाया गया. वहीं, इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
कार चालक मनी कांत शर्मा ने बताया कि मोड़ पर गाड़ी को धीमी करने के लिए ब्रेक लगाया गया कि अचानक कार बेकाबू हो गई और एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पड़े मलबे के कारण यह दुर्घटना हुआ है.