उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार - vikasnagar sahaspur police station

पुलिस ने अभियान के तहत दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

vikasnagar
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 4, 2021, 2:01 PM IST

विकासनगर: सहसपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा आंकी जा रही है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धर्मा वाला चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. टीम द्वारा दो व्यक्ति प्रीतम पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम जखोल थाना मोरी उत्तरकाशी व अर्जुन पुत्र विजेंदर सिंह निवासी ग्राम मोरी उत्तरकाशी को अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-लक्सर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे जेल

चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सहसपुर पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब एक लाख से ज्यादा आंकी जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details